सामाजिक प्रतिबद्धता के लिये सुंदर डांगे जी को "महाराष्ट्र रत्न" पुरस्कार देकर नई दिल्ली मे गौरव
भारत एक ऐसा देश है जहाँपर हर कोई अपनी प्रतिभा उजागर करना चाहते है, कुछ लोग इस कार्य मे सफल होते है तो कुछ लोग प्रोत्साहित करके सफल करने का प्रयास करते है।
आॅल इंडिया काॅन्फरंस आॅफ इंटेलिजंस, नई दिल्ली द्वारा मानवाधिकार की रक्षा तथा सेवा के लिये समाज के प्रति आदर व उत्तरदायीत्व से कार्य करनेवाले समाजसेवीयोंका विशेष पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। अपने प्रशासनिक कार्य से जनसामान्य नागरिकों की जरूरतो के मद्देनजर सुधार करनेवाले राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग के सदस्य मा. श्री डी. एन. मुले ईनको "सन आॅफ इंडिया" तथा भारत सरकार निती आयोग की सदस्या मा. श्रीमती अर्चना जैन इनका गौरव किया गया, महाराष्ट्र से मा. श्री मोहन जाधव ( नाशिक ) एवं मा. श्री सुंदर डांगे (मुंबई ) इनको महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार और सन्मानचिन्ह देकर गौरव किया
कार्यक्रम हिमालय गृप के डाॅ एस. फारूक, भूतपूर्व न्यायाधिश मा. राजेश टंडन, सुप्रिम कोर्ट के वकील तथा आॅल इंडिया काॅन्फरंस आॅफ इंटेलिजंस के महासचिव मा. प्रकाश निधी शर्मा, समाजसेवी तथा आंबेडकरी विचारधारा के मा. श्री अनिल गांगुर्डे जी की अध्यक्षता मे इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली मे संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम मे पुरे देशभर से समाजसेवी उपस्थित थे वैदू समाज के येलगुरी शिर्के, लभान बंजारा समाज के मनीलाल डांगे तथा भटके विमुक्त सामाजिक संस्था के कार्याध्यक्ष सुनिल धोंडे विशेष रूप से उपस्थित थे।
0 टिप्पण्या